– माता की कृपा बता कर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य टीम का किया विरोध
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील के घाघरा गांव में कई दिनों से दर्जनों बच्चे सर्दी बुखार से पीड़ित थे। इसकी जानकारी मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के प्रभारी स्वास्थ्य टीम के साथ बुधवार को घाघरा गांव पहुंचे। टीम द्वारा सात बच्चों का सैंपल लिया गया। गांव में बीमारियों की रोकथाम के लिए छिड़काव भी कराया गया। बुधवार को घाघरा गांव में अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट अभिषेक पांडेय, लैब टेक्नीशियन बृजेश कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर, उमेश राय, रामसूरत और और सूर्यमुखी पहुंचकर 15 परिवारों के बच्चों को दवा दी। 5 बच्चों के खसरा तथा दो बच्चों के गले के स्लैब का नमूना लिया गया। गांव में पहुंची टीम का ग्रामीणों ने यह कहते हुए विरोध किया कि लड़कों को कोई बीमारी नहीं है बल्कि माता जी की कृपा है।डॉक्टरों के काफी समझाने के बाद लोग नमूना देने और इलाज कराने पर तैयार हुए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि खसरा जैसी कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। सभी बच्चों को टीके लगे हुए हैं। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। नमूना लेकर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर समुचित इलाज किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.