0 698





रिपोर्ट, कुलदीप सिंह
(महाराजगंज) आजमगढ़ । स्थानीय पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह के तीन वांछित सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं पुलिस ने इसके पहले इसी गिरोह के दो सदस्यों को जेल भेज चुकी है । बता दें कि थाना महराजगंज में विगत कुछ दिन पूर्व सुरेश कुमार जाट निवासी सिहुरा थाना जमुनापार जिला मथुरा लिखित तहरीर दिया था, कि अपनी शादी करने के लिए अपने मौसी के लड़के अशोक व साथी रमाकान्त के साथ आजमगढ आया था । आजमगढ़ से बुढऊ बाबा मन्दिर के पास लड़की दिखाने के लिए रूद्रेश सिंह निवासी बैसही थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, वेदप्रकाशर विश्वकर्मा निवासी हैदराबाद थाना रौनापार, प्रेम विश्वकर्मा सहदेवगंज थाना महराजगंज, प्रदीप राय निवासी अवती पहलवानपुर थाना कन्धरापुर, शीलावती निवासी हाजीपुर थाना रौनापार, व सविता निवासी ताहिरपुर बघावर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, उपरोक्त सभी लोग लड़की सविता को शादी के नाम पर दिखाये, तथा शादी के नाम पर 1 लाख 30 हजार रू0 ले लिये, दिनांक 16/02/2023 को बुढ़ऊ बाबा स्थान पर शिकायत कर्ता अपने साथियो के साथ लड़की सविता से शादी के लिए इन्तजार कर रहा था, कि शाम को इनके साथी रोहित कुमार सिंह व अविनाश सिंह हम लोगों को गाडी में बैठाकर एक मुर्गी फार्म पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिये व एक लाख रुपये देने की माँग किए न देने पर हम लोगों को मारे पिटे व जान से मारने की धमकी दिए । शिकायत कर्ता ने तहरीर में बताया कि वह पेशाब करने के बहाने वहां से भाग कर गया, और अपने साथियों को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगायी । इस सूचना पर महराजगंज थाना पर सुसंगत धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त रोहित कुमार सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया था व अन्य अभियुक्तो की तलाश में जुट गयी । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थानाध्यक्ष कमलकान्त वर्मा के नेतृत्व में बुधवार उ0नि0 माखन सिंह मय हमराह उपरोक्त मुकदमे मे वांछित प्रकाश में आये अभियुक्तागण वेदप्रकाश विश्वकर्मा,शीलावती, सविता को मुखबीर की खास सूचना पर सरदहा बाजार से गिरफ्तार करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की, पुलिस के मुताबिक यह गिरोह महराजगंज थाना क्षेत्र के साथ साथ आस पास के कई थाना क्षेत्रों में शादी के नाम पर लूट की घटना को अंजाम देते थे, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया।![]()
![]()
![]()


