आजमगढ़ । जीयनपुर नगर पंचायत के 1 वार्ड में रहने वाला युवक अपने रिश्ते की भौजाई के साथ रंगरेलियां मना रहा था, इसी दौरान किसी पड़ोसी ने मायके में रह रही पत्नी को सूचना दे दिया, सूचना मिलते ही पत्नी अपने भाई के साथ देर रात अपने घर पहुंची, जहां उसका पति अपने रखैल भौजाई के साथ रंगरेलियां मना रहा था, इसके बाद पत्नी ने दरवाजा खुलवाया और आव देखा न ताव अपने पति का ईट से मारकर सर फोड़ दिया, और हंगामा करने लगी, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति और उसके रखैल भौजाई को थाने ले आई । जानकारी के मुताबिक जीयनपुर नगर पंचायत निवासी युवक का अपन रिश्ते की एक भौजाई से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बात को लेकर युवक की पत्नी के साथ आए दिन मारपीट होती थी, रखैल भोजाई के चलते ही तीन रोज पहले भी पत्नी के साथ मारपीट की थी, इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी, पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने अपने रिश्ते की भौजाई को घर बुला लिया, और देर रात रंगरेलियां मना रहा था, इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना उसकी पत्नी को दी, पत्नी अपने भाई के साथ मौके पर पहुंची, और हंगामा करते हुए युवक की जमकर पिटाई की, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई, इसके बाद रिस्तेदार थाने पर पहुंचे, और दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर घर ले गए ।