आजमगढ़। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ आजमगढ़ इकाई ने एक 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ ने 14 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री विपिन पाठक, जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मंत्री अखिलेश कुमार सिंह ने कहाकि संगठित व असंगठित क्षेत्रों में विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले संविदा, आउटसोर्सिंग, निविदा कर्मचारियों का शोषण और उत्पीड़न हो रहा है जिसे शीघ्र समाप्त किए जाने की मांग की गई है। भारतीय मजदूर संघ आजमगढ़ इकाई ने 108, 102 एंबुलेंस के बर्खास्त कर्मियों की बहाली, एनएचएम के सभी संविदा कर्मी का बीमा, स्थानांतरण, वेतन विसंगतियों की समस्याओं का समाधान किए जाने, आशा संगिनी को न्यूनतम 18 हज़ार से 24 हजार मानदेय निश्चित करने,व उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायकों को नियमित किए जाने एवं उनका न्यूनतम मानदेय 18 हजार किए जाने, पटरी, रेहड़ी दुकानदारों को समुचित स्थान समुचित स्थान दिए जाने, ई रिक्शा ऑटो को स्टैंड दिए जाने, ई-रिक्शा चालक, ऑटो चालक, धोबी, दर्जी, बढई, लोहार, कुम्हार को मजदूर की श्रेणी प्रदान किए जाने, कृषि एवं दिहाड़ी मजदूरों का पारिश्रमिक तय किये जाने,संविदा सफाई कर्मचारियों को 18 हजार का वेतन दिए जाने, सरकारी व निजी उद्योग में कार्यरत संविदा कर्मी का शोषण उत्पीड़न बंद किए जाने, तथा संविदा कर्मी के लिए नियमावली बनाए जाने, मिड-डे-मील कर्मचारियों का मानदेय 10 हजार किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों का लंबित वेतनमान की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री विपिन पाठक, जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अखिलेश कुमार सिंह के अलावा परिवहन निगम के राहुल सिंह, दिलीप मिश्रा, एनएचएम एसके सिंह, अमूल श्रीवास्तव धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संतोष, मनोज, राकेश, अनिल व भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अनेक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।