– अल-फलाह फाउंडेशन “बेहतरीन स्वभाग“ के विषय पर आयोजित करेगा कार्यक्रम
देवगांव, आजमगढ। रक्तदान के क्षेत्र में अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने वाली संस्था अल-फलाह फाउंडेशन (पंजीकृत) ने रिकॉर्ड 500 मरीजों को पांच सौ मामलों में मुफ्त रक्तदान कर एक मूल्यवान और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 500 वां केस हाफिज यासीन द्वारा पूरा किया गया। इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन (रक्तदान समूह) के संस्थापक जाकिर हुसैन और अल फलाह फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अपनी खुशी व्यक्त की और ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन ने मीडिया के लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी गई। इस खुशी के मौके परऊ अल-फलाह फाउंडेशन द्वारा 500 रक्तदान के साथ कई जगहों पर “हुस्न-ए-अखलाक“ के नाम से कार्यक्रम व सभा आयोजित करने जा रहा है। इस पर बेहतरीन स्वभाव पर चर्चा होगी। साथ ही संस्था के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, रक्तदान के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। बता दें कि 28 सितंबर, 2019 को जाकिर हुसैन द्वारा अल फलाह फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। संस्था का उद्देश्य जाति, धर्म की परवाह किए बिना रोगियों को मुफ्त रक्त प्रदान करना है और अब तक संगठन 501 रोगियों को मुफ्त रक्त प्रदान कर चुका है। अपने बयान में एफफ के संस्थापक जाकिर हुसैन ने कहा कि अल-फलाह फाउंडेशन से जुड़े सभी लोगों को अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि अल्लाह ने हमें इतना बड़ा महान कार्य करवाया। उन्होंने कहा कि हमें देश वा समाज में शांति स्थापना के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। हमें सबके काम आना चाहिए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.