सगड़ी, आजमगढ। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गोवध निवारण अधिनियम के तहत पशु क्रूरता के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 29 सितंबर 2022 को कोतवाली के उपनिरीक्षक शंकर यादव समुद्रपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 4 गोवंश और एक आदत पिकअप बरामद किया। पशु लेकर जा रहे आरोपित फरार हो गए थे। मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को दी गई। विवेचना में तुफैल अहमद पुत्र अकील अहमद ग्राम खलिस पुर भटौली थाना मालीपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। 15 मार्च को देर शाम आरोपित तूफेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और चालान कर दिया