फरिहा, आजमगढ़ । थाना क्षेत्र निजामाबाद के नंद नगर बाजार में खतीरपुर मोड़ पर स्थापित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात किसी ने तोड़ दिया सुबह आसपास के दुकानदारों द्वारा टूटी मूर्ति देखने की सूचना आस-पास के गांव में पहुंचने पर भारी संख्या में उनके अनुयाई वहां पहुंच गए बसपा के बड़े नेता पूर्व एमएलसी डॉ विजय प्रताप, महा प्रधान गुलाब, ओंकार शास्त्री, डॉ दुर्गेश, ध्यानचंद गौतम महाप्रधान आदि के नेतृत्व में लोगों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए थाना प्रभारी निजामाबाद राजेंद्र सिंह को अज्ञात के नाम तहरीर देते हुए नई मूर्ति लगाने,मूर्ति की सुरक्षा की मांग की जिस पर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने अविलंब 1 घंटे के अंदर नई मूर्ति मंगवा कर कमेटी को सुपुर्द कर दिया तथा लोगों को आश्वस्त किया कि ऐसा कृत्य करने वाला जल्द ही गिरफ्तार होगा इसे मैं चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं मूर्ति के पास लोगों ने प्रभारी निरीक्षक की तत्परता के लिए धन्यवाद दिया तथा मूर्ति स्थल के पुनर्निर्माण, सुंदरीकरण में लग गए प्रतिमा स्थल तहसील मुख्यालय तथा मंदुरी मोहम्मदपुर मुख्य मार्ग के बगल में होने के चलते जहां प्रशासन भी परेशान था धरना समाप्त होने से राहत की सांस ली अभी भी मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तथा अंबेडकर के अनुयाई बने हुए हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.