– एसडीएम ने तीन जेई को पकड़वा कर भेजवाया कोतवाली
लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र में गोसाई की बाजार उपकेंद्र व उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारियों के आवास को छोड़ कर सभी उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है। तहसील क्षेत्र में लालगंज, देवगांव, गोसाई की बाजार, मेहनाजपुर, करसड़ा, तरवा, लहुआ व जिरिकपुर में विद्युत उपकेंद्र स्थापित है। वृहस्पतिवार को सुबह से ही सभी उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी गयी। जिससे लगभग 500 गाँव प्रभावित हो गए। वही लालगंज उपकेंद्र व तहसील परिसर सटा हुआ है। विद्युत परिसर व उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य आवासों में लगातार विद्युत आपूर्ति जारी थी। देर रात्रि गोसाई की बाजार उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी जिससे लगभग 50 गाँव के लोग लाभान्वित हुए। समाचार लिखे जाने तक लालगंज नगर सहित लगभग 450 गावों की विद्युत आपूर्ति ठप्प है। वही स्थानीय विद्युत उपकेंद्र में स्थित आवास पर छापा मार कर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने तीन अवर अभियंता को पकड़वा कर देवगांव कोतवाली भेज दिया। उपकेंद्र पर कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी कार्य बहिष्कार पर जाने के पूर्व ही तकनीकी गड़बड़ी करके विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिए है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लालगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में प्रशासनिक अधिकारियों को पसीना छूट रहा है इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को दोपहर में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को सूचना मिली कि कुछ अधिकारी उपकेंद्र के आवासीय कालोनी में आराम फरमा रहे है। उक्त सूचना पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार पंकज शाही व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ पाण्डेय के साथ आवासीय कालोनी में पहुँच कर रमेश मौर्या अवर अभियंता, अजय यादव अवर अभियंता व छोटेलाल यादव अवर अभियंता से तकनीकी गड़बड़ी दूर कर विद्युत आपूर्ति में सहयोग करने हेतु कहा अवर अभियंताओं द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उपजिलाधिकारी ने तीनों अवर अभियंता को हिरासत में लेकर देवगांव कोतवाली भेज दिया। उपजिलाधिकारी के कार्यवाही की सूचना मिलते ही कुछ देर में क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी भी विद्युत उपकेंद्र पहुँच गए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.