पवई, आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर निवासी अब्दुल्ला पुत्र लईक अहमद, इस्तेखार पुत्र मुख्तार, रियाज अहमद पुत्र शोएब काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पहुंचकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई उपनिरीक्षक पवन सिंह ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 307 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इन आरोपियों के घर व उनके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया। धारा 82 की नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।