फूलपुर, आजमगढ़। निजीकरण के विरोध समेत अन्य तमाम मुद्दों को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन वैसे तो गुरुवार 10 बजे से शुरू होना था लेकिन गुरुवार की अलसुबह नगर से लेकर ग्रामीणों की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। गुरुवार की सुबह 5 बजे से ही ग्रामीणों क्षेत्र के सभी उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में लोग बिजली पानी को तरस रहे। प्रस्तावित हड़ताल को लेकर प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का दावा फूलपुर कस्बा को छोड़कर तहसील क्षेत्र के सभी गांवो में फेल नजर आ रहा है। प्रमुख रूप से पावर कारर्पोरेशन के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बिजली कर्मचारी लामबंद है। सोमवार की सुबह 10 बजे से बिजली कर्मचारियों ने पूर्ण हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी लेकिन गुरुवार की सुबह 5 से तहसील क्षेत्र के फीडर में फाल्ट को बनाने वालों में कोई नही दिख रहा। इसके कारण इस फीडर से जुड़े लोग बिजली और पानी को तरस गए। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रशासन द्वारा तैनात किए गए आईटीआई और पालिटेक्निक के पासआउट छात्र फाल्ट को दुरुस्त नहीं कर पा रहे। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का बुरा हाल है। ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति देने वाले फूलपुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाली बिजली कई इलाकों में सुबह से ही बाधित रही। जिसके कारण लोगों के घरों में पीने का पानी तथा उमस भरी गर्मी में परेशानियों का कारण बनी हुई है। हालांकि जहां और अभी तक फॉल्ट नहीं हुआ था वहां पर लोगों की धुकधुकी लगी हुई थी।अम्बारी बाज़ार गद्दोपुर, पवई, मितुपुर आदि स्थानों के आस पास के गांव में कल से ही बिजली गुल है।जिससे महिलाओं और बच्चों के साथ दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में एसडीएम फूलपुर नरेन्द्र गंगवार ने बताया कि जल्दी विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।