जन चौपाल में पहुंचे शुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गरीबों को दिया नारा, जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है

अतरौलिया, आजमगढ़। शुक्रवार को स्थानीय विधानसभा के जगदीशपुर हरिवंशधर गांव में तेजई राजभर के आवास पर एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के मुख्य अतिथि शुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहे। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विचारधारा आंदोलन को पूरे देश में फैलाने का कार्य कर रहे हैं बड़े नेताओं की तरह हेलीकॉप्टर से हाथ हिला कर चले जाने के लिए नहीं आया हूं यहां अपने लोगों से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली बिल से कितने लोग परेशान हैं यह एक बड़ी बीमारी है हम लोग कपडा साबुन तेल खरीदने पर सरकार को टैक्स देते हैं वह पैसा आरबीआई में जाता है और इससे बड़े-बड़े उद्योगपति कर्जा लेते हैं और ना जमा करने की स्थिति में डिफाल्टर घोषित हो जाते हैं। उसी तरह बिजली बिल में भी सुधार करने की जरूरत है। दिल्ली की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली तथा पंजाब की सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है जिस दिन उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनेगी उसी दिन से 300 यूनिट बिजली प्रदेश के लोगों को मिलने लगेगी। उन्होंने कहा था तेलंगाना में 2 लाख बच्चों को वहां की सरकार उच्च शिक्षा, कपड़ा फ्री भोजन देकर सरकारी नौकरी दे रही है तो उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। 6 वर्ष में 10 करोड़ 14 लाख रुपया जहुराबाद विधान सभा में इलाज के लिए मेरे द्वारा गरीब परिवारों को दिया जा चुका है जो विधानसभा में 403 विधायकों में योगी जी ने कहा था कि गरीबों को इलाज की सहायता में सबसे अधिक कोई अगर खर्च किया है तो ओमप्रकाश राजभर ने किया है। जातिगत जनगणना पर बोले कि जब तक जातियों की गिनती नहीं होगी जब तक लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा ।उन्होंने कहा कि गुजरात में गांधी और पटेल के नाम पर तथा बिहार में जेपी के दाम पर अगर शराब बंद हो गई तो उत्तर प्रदेश में राम और कृष्ण की धरती पर शराबबंदी क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने जाते-जाते उपस्थित लोगों को एक नारा भी दिया उन्होंने कहा कि जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है“ इस मौके पर हरि बदन प्रजापति, प्रधान लोरीक राज, सूर्य बली राजभर, राम अवध राजभर, मन्तु राजभर, मुरली राजभर, राम पलट आदि लोग मौजूद रहे।