बुलंदशहर (चंद्रपाल सिंह)। काला आम चौक पर बृहस्पतिवार से शनिवार तक उर्स का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, लोगों का कहना है कि इसका आयोजन फर्जी संस्था द्वारा आयोजित है, जो कि एक सांप्रदायिक विशेष है, जिसमें हजारों लोगों के इस कार्यक्रम से नगर की संपूर्ण यातायात व्यवस्था समेत नगर के मुख्य मार्ग का आगमन बंद हो गया है इससे नगर का व्यापार व्यापारी और बाजार अस्पतालों का मार्ग अवरुद्ध होता है। प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में भी हिंदुओं के अनेक कार्यक्रम आगमन और बाजार का हवाला देकर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिए जाते हैं। उर्स के आयोजकों के द्वारा खाने की सामग्री का निर्माण भी खुले सड़क पर ही कराया जा रहा है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की अनुमति भी किसी फर्जी व्यक्ति के नाम पर षड्यंत्र गुमराह करके ली गई है। इस कार्यक्रम को तत्कात अनुमति निरस्त की जाए। भविष्य में यह कार्यक्रम का नाम चौक कान्हा सिंह गुर्जर चौक पर ना किया जाए यह स्थाई आदेश पारित करने का कष्ट करें जिस के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.