बुलंदशहर। करबन नदी जो कि गौतमबुद्धनगर जनपद से होकर जनपद की तहसील सिकन्द्राबाद के सीमावर्ती ग्राम मुरादाबाद से आरंभित होकर गुजरती है, उसकी सफाई कराने एवं क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पानी सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना व उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद श्रीमती रेनू सहित संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, इस दौरान तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी सिकन्द्राबाद व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्थलीय रूप से मौके का भ्रमण करते हुए नदी की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। करबन नदी में उगी झास जो पानी के बहाव को अवरूद्ध करती है को साफ कराये जाने के संबंध में बीडीओ द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के बारे में जानकारी हासिल की। इस संबंध में ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों से भी नदी में आने वाले पानी की मात्रा एवं बहाव के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि बरसात के मौसम में इस नदी में पानी आता है। वर्तमान में नदी में 1 से 2 फीट पानी मौजूद है। नदी में उगी जल कुम्भी, घास आदि के कारण अवरूद्ध हो गई है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद एवं बीडीओ सिकन्द्राबाद को नदी की सफाई कराये जाने के लिए नदी के क्षेत्र को छोटे-छोटे पार्ट में बांटकर पॉकलेन मशीन/मनरेगा मजदूरों से सफाई कराये जाने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य कराये जाने के संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नदी से निकलने वाली मिट्टी को उसकी साइड की बाउन्ड्री पर ही डाला जाये। इसके साथ ही नदी चैकडेम भी बनाये जाने के तहत तैयारी की जाये। सफाई कार्य कराये जाने में जनसहयोग भी प्राप्त किया जाए।