मुबारकपुर, आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों के साथ एडिशन सीएमओ डाक्टर संजय गुप्ता ने बैठक कर सरकार की योजना आयुष्मान कार्ड से आम जनमानस को जोड़ने तथा नगर में चल रहे पैथालॉजी सेन्टर झोला छाप डाक्टर का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए मांगा। प्रमाण पत्र मौके पर सत्यापन न करके प्रमाण पत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के यहां जमा करने के लिए कहा। इस अवसर पर सत्यापन करने के लिए 40 चिकित्सक व पैथालॉजी सेन्टर की सूची जांच करनी थी। जिसमें एक विशेष वर्ग का ही नाम शामिल था। मुबारकपुर नगर में झोलाछाप डॉक्टर व पैथालॉजी सेन्टर की जांच करने का समय निर्धारित था। समय के अनुसार ही आज शुक्रवार को एडीशनल सीएमओ जब प्रमाण पत्र का सत्यापन करने पहुंचे तो वहां डाक्टरों के प्रमाण पत्र में भेदभाव बरतने में विरोध का सामना करना पड़ा। डाक्टरों के तेवर को देखते हुए प्रमाण पत्र सत्यापन करने के बजाय एडीशनल सीएमओ ने बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक मे एडिशनल सीएमओ चिकित्सा अधिकारी अधिकारियों सचेत करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के या बिना प्रमाण पत्र के परेस्टिक करते पाए जाने पर उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी सभी चिकित्सक अपना प्रमाण पत्र अधिक्षक के पास जमा कर दें उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुबारकपुर में कभी डायरिया कभी पीलिया कभी डेंगू का प्रकोप विगत 2014 से देखने को मिल रहा इसलिए आयुष्मान कार्ड धारकों मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए क्षेत्र के पांच चिकित्सालयों अधिकृत किया जायेगा ताकि बारिश व धूप के मौसम में लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। बैठक में उन्होंने शख्त निर्देश दिया की बाहर से दवा कदापि न लिखी जाए इस अवसर पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज राव, डाक्टर परवीन, डाक्टर शोएब, डाक्टर मंज़र, डाक्टर शाह खालिद, डाक्टर असजद, डाक्टर अबूज़र, डाक्टर फैज़ान, डाक्टर मुर्सलीन, डाक्टर मोअज्जम, डाक्टर हन्नान, डाक्टर अबुलवला, डाक्टर तनवीर आदि उपस्थित थे।