रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन 

(फूलपुर) आजमगढ़। न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के होनहारों को गाउन पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  कार्यकम के दौरान पुरस्कार स्वरूप सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र स्मृति चिन्ह, मेडल और आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा कि ये सफलता की ओर महज पहला कदम है, अभी मंजिल बहुत दूर है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, प्रतियोगिता भी बढ़ती जाएगी। इसलिए इस सफलता के बाद उस मानक को बनाए रखने के लिए दोगुनी मेहनत करने की जरूरत होगी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना डालने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में एक विशेष गुण होता है। डाकटर राम आशीष सिंह यादव ने कहा कि मां-बाप को चाहिए कि बच्चों की दूसरों से तुलना ना करें। आगे बढ्ने का प्रयास करे। जो बच्चे मेरिट में शामिल हुए है। उन्होंने अपनी सफलता से मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा किया है। आने वाले वक्त में वे अधिक फोकस होकर मेहनत करें। ताकि अपने और माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें। विशिष्ट  अतिथि डाकटर अर्चना पांडेय ने कहा की अपने को किसी से कम ना समझें अपनी क्षमता और योग्यता पर भरोसा रखकर मेहनत करें।कार्य क्रम के दौरान श्रुति राय, सूर्या, अद्मया जायसवाल, स्वतंसी मौर्या, अननया यादव, आदियादव मारिया फैसल, मनहा फैसल अस्मित सोनकर सहित दर्जन भर से अधिक छात्रो को सम्मानित किया गया। संचालन वायस प्रिंसिपल रियाज अहमद और राहुल देव प्रजापति ने किया। प्रिन्सिपल मोहम्मद राज़िक और मोहम्मद सादिक ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर राम आशीष बरन्वाल, डाक्टर मनोज कुमार, मनीष अग्रहरि, मुस्कान, लीना यादव, जोश पाल आदि थे।