लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज किए गए मनगढंत प्राथमिकी को निरस्त कराने के लिए आन्दोलन रत अधिवक्ताओ के बीच बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय ने पहुँच कर कहा कि आपके साथ बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सभी 6 लाख अधिवक्ता है। बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विगत 7 फरवरी को स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका था। पुलिस चौकी प्रभारी ने पुतला फूंकने पर 18 अधिवक्ताओ को नामजद करते हुए 150 अज्ञात अधिवक्ताओ के विरुद्ध देवगांव कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया। पुतला फूंकने पर प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओ ने शांति पूर्ण आन्दोलन शुरू कर दिया। उक्त प्राथमिकी व आन्दोलन की जानकारी मिलते ही बार कौन्सिल ने पूरे घटना क्रम की जानकारी व आन्दोलन रत अधिवक्ताओ से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर दिया। उक्त प्रतिनिधि मंडल के सदस्य विनोद कुमार पांडेय के आगमन पर वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय ने विस्तार पूर्वक घटना की जानकारी दिया जानकारी के बाद अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालगंज के अधिवक्ता बार कौन्सिल के निर्देश पर शांतिपूर्ण आन्दोलन कर रहे थे शांतिपूर्ण आन्दोलन कर रहे अधिवक्ताओ के विरुद्ध जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है उसकी लड़ाई अब बार कौन्सिल लड़ेगी। बार कौन्सिल द्वारा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता हेतु समय निश्चित करने को पत्र दे दिया गया है। वार्ता के बाद जैसा होगा वैसा किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से भी वार्ता किया जाएगा। आप निश्चित रहे मनगढंत प्राथमिकी वापस ली जाएगी ऐसा न होने पर 6 लाख अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ेगी। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान के लिए बार कौन्सिल सब कुछ करने को तैयार है। इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप कुमार राय ने कहा कि आपके साथ बनारस के अधिवक्ता सबसे आगे रहेंगे। बैठक को रामसेवक यादव, धर्मेश पाठक, अशोक कुमार अस्थाना, सूर्यमणि यादव, विजय प्रकाश पाण्डेय ने सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर इन्द्रभानु चौबे, आत्माराम, शीतला राय, ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, कैलाश सिंह, देवेन्द्र नाथ पांडेय, राम विजय सिंह, हरी यादव, जितेंद्र सिंह, चन्द्रमोहन यादव, सुनीता सिंह, प्रियंका राव, बसंत यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन लल्ले मिश्रा ने किया।