सगड़ी, आजमगढ़। शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की भरमार रही। इस दौरान कुल 123 शिकायतें प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से 8 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यदि समस्याओं का निचले स्तर पर ही निस्तारण कर दिया जाए तो लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अधिकारी अपने जिम्मेदारियों से बचने के बजाय इमानदारी से दायित्व का निर्वहन करें और समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निस्तारण करें। इस दौरान कुल 123 शिकायतें पत्र प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से मात्र 8 का ही मौके पर निस्तारण हो पाया शेष संबंधित विभागों को निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया। समाधान दिवस पर शिकायत में अजगरा मगरवी इस्माइलपुर के हरिवंश, सूर्यनाथ सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को दिया गया है। जिनके पास पक्के मकान और चार पहिया वाहन हैं लेकिन गरीबों को इस योजना से वंचित रखा गया है। जमुआ जेहरा के श्रीनाथ पुत्र जयराम ने शिकायत में कहा कि जेहरा पिपरी में चक मार्ग की भूमि है। जिसको कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर विलुप्त कर दिया है। कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अजमतगढ़ के गोरखनाथ सोनकर पुत्र मुनीब ने शिकायत दर्ज कराई की अपने हिस्से की जमीन में मकान बना रहा था लेकिन कुछ लोग गोलबंद होकर मेरा निर्माण रोक दिए हैं। मैं शिकायती पत्र दे दे कर थक गया हूं। खांड निवासी अनिल द्वारा सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला उठाया गया। इन फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्रमणि तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय,खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ संतोष कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ निर्भय नारायण सिंह, जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय सहित राजस्व अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.