– जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दिया जांच का आदेश
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अशरफपुर गांव के दर्जनों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने बिजली बिल में आ रही परेशानियों को लेकर शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया। अशरफपुर के ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव के दर्जनों ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई कनेक्शन नहीं है।फिर भी उनके पास हजारों की बिल आ रही है। गांव की नरगिस ने बताया कि मेरे पास मात्र एक बल्ब जलता है और बिल छब्बीस हजार आई हुई है। हम गरीब आदमी हैं कैसे बिल जमा करेंगे। गांव की सुशीला, फैजान, आरती, और महमूद ने बताया कि मीटर लगने से बेतहाशा बिल आ रही है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है। कर्मचारी समस्या सुनने के बजाय उत्पीड़न करने पर आमादा है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आरती, फैजान, नरगिस, महमूद, सुशीला, सहित काफी महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।