वैशाली। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 मार्च 2023 को आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए वैशाली जिला से 200 किसानों का जत्था अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद, सरपंच गोपाल पासवान और किसान नेता मजिनदरशाह के नेतृत्व में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से रवाना हुआ, विदित हो कि मोदी सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में ,स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसा के आधार पर लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्यनिर्धारित कर सरकारी स्तर से फसल खरीद की गारंटी करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज़को माफ करने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, लखीमपुर खीरी किसान हिंसा के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगो के समर्थन में 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत होना है।