सन ऑफ बिहार मनीष कश्यप के घर की पुलिस ने की कुर्की जब्ती, कुर्की होने के बाद मनीष कश्यप ने किया आत्मसमर्पण

बेतियां। आखिरकार यूट्यूबर पत्रकार मनीष कुमार कश्यप आर्थिक अपराध इकाई एवं बेतिया पुलिस द्वारा बिछाई गई जाल में फंस ही गया। शनिवार की सुबह बेतिया पुलिस ने मझौलिया थाना के एक कांड में ज्यों ही उसके पैतृक गांव महनवा डुमरी पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई शुरू किया एकाएक फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी जगदीशपुर ओपी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके पश्चात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मनीष का एकाएक जगदीशपुर थाना पर अवतरित होना भी जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
बेतिया मझौलिया थाना में 6 अप्रैल 2021 को दर्ज कांड संख्या 193/21 में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी पिता उदित कुमार तिवारी ग्राम रामपुरवा थाना मझौलिया की जमानत याचिका पटना उच्च न्यायालय के द्वारा खारिज अक्टूबर माह में कर दी गई थी। उपरोक्त कांड भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पारस पकड़ी शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मयंक रंजन के द्वारा 31 मार्च 2021 को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार, बदतमीजी, कार्य में बाधा, स्टेट बैंक की शाखा और व्यवसाय को बाधित करने को लेकर दर्ज कराई गई थी। जिसमें मनीष कश्यप के द्वारा अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय में दी गई थी परन्तु न्यायालय ने 14 अक्टूबर 2022 को खारिज कर दिया था। जिसमें मनीष कश्यप फरार चल रहा था। इसके अलावे मनीष कश्यप पर मझौलिया थाने में ही कांड संख्या 736/20 (03/04/2020) आदर्श आचार संहिता उल्लंघन बिहार विधानसभा सभा 2020 में करने को लेकर दंडाधिकारी सह कनीय अभियंता, मनरेगा सुनिल सिंह के द्वारा और मझौलिया कांड संख्या 737/2020 (03/11/2020)वर्तमान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह के द्वारा चुनाव के समय रंगदारी व जानलेवा हमला को लेकर दर्ज कराया गया था। जिसमें फिलहाल मनीष कश्यप जमानत पर हैं। बेतिया पुलिस जिला में मनीष कश्यप पर कुल सात प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें 5 मामलों में बेतिया पुलिस ने चार्जशीट कर दिया है तो एक मामले में उच्च न्यायालय से जमानत प्राप्त है तो मझौलिया थाना कांड संख्या 193/21 में लगभग 5 माह पूर्व जमानत खारिज किया जा चुका था।
ऐसे तो मनीष कश्यप अपने खबरों और बेबाक पत्रकारिता के लिए तो गृह जिला ही नहीं अपितु पूरे देश भर में मशहूर हो चुके हैं। फ्लोवर्स इतने है कि किसी भी विडियो को अपलोड करते ही कुछ ही घंटों में लाखों भीउवर हो जाना आम बात हो गई थी। ऐसे में उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के फेक विडिओ पर न्यूज बनाना भारी पड़ गया। दो राज्यों के संबंधों को खराब करने और गलत अफवाह फैलाने को लेकर बिहार सरकार उनपर सख्त रूख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश देकर आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या 03/23 और 04/23 दर्ज करवा दिया। जिसमें कुछ अन्य युट्यूब पत्रकार भी नामजद हुए और गिरफ्तार भी किए गए।
आर्थिक अपराध इकाई में मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस न्यायालय से वारंट भी निकलवा लिया। तभी मनीष कश्यप नाम के एक ट्वीटर एकाउंट से मनीष कश्यप की पूर्व की गिरफ्तारी का फोटो लगाकर गिरफ्तार होने की झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की गई जिसपर भी आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या 05/23 दर्ज किया गया। इधर आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी कार्यवाही करते हुए मनीष कश्यप की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक और सच तक फाउंडेशन के एचडीएफसी बैंक, कुल चार खातों से लगभग 42 लाख 11 हजार 9 सौ 37 रूपया फ्रीज करने की बड़ी कार्यवाही को भी अंजाम दिया है।
मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी अब बिहार पुलिस के लिए अब एक वांछित अभियुक्त बन गया था जिसके लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और मनीष कश्यप कभी इधर तो कभी उधर भाग रहा था। इस बीच वांछित मनीष कश्यप को अपने जाल में फंसाने के लिए बिहार पुलिस ने बेतिया पुलिस को मझौलिया कांड संख्या 193/21 में जमानत खारिज होने के कारण कुर्की जप्ती कराने का कार्यवाही शुरू किया। व्यवहार न्यायालय से जमानत खारिज के आधार पर कुर्की का आदेश लेकर बेतिया पुलिस शनिवार के सुबह में ही पूरे पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के साथ मनीष कश्यप की कुर्की जप्ती शुरू कर दी। इधर कुर्की जप्ती की कार्यवाही पूरी हुई कि तभी सूचना आई कि मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी बेतिया जगदीशपुर ओपी थाना के थानाध्यक्ष राजू मिश्रा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा जगदीशपुर ओपी पहुंच कर मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की पुष्टि किया। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई और बेतिया पुलिस की लगातार कार्यवाही से और मझौलिया थाना में उसके घर की कुर्की जप्ती पूर्ण रूप से होने के बाद पुलिस से घबराकर मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया है। फिलहाल पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर अग्रतर कार्यवाही कर रही है।