– बेतिया के स्वच्छता दूतों को इंदौर भेजना सुनिश्चित, अब बेतिया में आने वाले अतिथियों के स्वागत की तैयारी
बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि देशभर के नगर निकायों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 30 मार्च तक “स्वच्छतोत्सव-2023“ का आयोजन किया गया है।केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर जारी गतिविधियों के बीच इस विशेष आयोजन में बेतिया नगर निगम वासियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतर मौका है। हम सबको इसकी तैयारी ’स्वच्छता पर्व’ के रूप में नगर निगम के घर घर में करनी है। इसके लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में दूसरे शिफ्ट मुहर्रम चौक, तीन लालटेन सहित सभी मुख्य सड़कों में रात्रि सफाई कराने पहुंचीं श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आप सबको पता है कि देशभर के स्वच्छता दूतों को दूसरे प्रांत के चुनिंदा शहरों में जाकर वहां कि सफाई व्यवस्था को देखना और सीखना है। इसी क्रम में बेतिया के स्वच्छता दूतों को केंद्र सरकार के स्तर से मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध इंदौर नगर निगम में भेजना सुनिश्चित किया है। इसी तर्ज पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से साफ सफाई व्यवस्था में बेहतर पहचान वाले बेतिया में भी बिहार से बाहर के “स्वच्छता दूतों“ को आना केंद्र सरकार ने तय किया है। क्योंकि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा पुरे बिहार में केवल तीन ही नगर निकायों को होस्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया है। जिसमें गया, बोधगया के साथ अपने बेतिया नगर निगम का चयन किया गया है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बिहार के बाहर से आने वाले स्वच्छता दूत अतिथियों के स्वागत की तैयारी के रूप में अपने अपने घर, परिसर और पास पड़ोस में उम्दा साफ सफाई की व्यवस्था करनी है।