गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद परिसर में आगामी रमजान, नवरात्र एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक लगभग 11 बजे संपन्न हुई। इस बैठक के अंतर्गत क्षेत्र के सभी नागरिक एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए एसपीआरसी ने कहा कि त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखें। तथा सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। एक दूसरे से प्रेम पूर्वक मिलकर त्यौहार को सफल करें। उन्होंने कहा कि किसी नई प्रथा की शुरुआत नहीं होगी। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गैर कानूनी कार्रवाई होने पर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी। इस बैठक में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया तथा बताया कि किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए। कोई घटना होने पर इसकी तत्काल सूचना कोतवाली को दी जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अलावा, उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, प्रभारी कोतवाली घनानंद त्रिपाठी, एसआई राजीव त्रिपाठी, द्वित्तीय प्रभारी रामबचन चौधरी, चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह एवं समस्त कोतवाली के पुलिस बल उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.