बेतिया। नौतन पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर यूपी से नौतन के रास्ते मोतिहारी ले जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है और दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नौतन थाना अध्यक्ष को एक गुप्त सूचना मिली की यूपी से शराब की एक बड़ी खेप मोतिहारी जाने वाली है सूचना के आलोक में नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर ने एक टीम गठित कर बैरा परसौनी स्कूल के त्रिमुहानी पर छापामारी कर एक कार में लगे विदेशी शराब की एक बड़ी खेत को पकड़ा और दो कारोबारियों को भी धर दबोचा पुलिस ने कार से 8चउ टेट्रा पैक 180 एमएल कूल करीब 87 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है पुलिस ने शराब से भरी सफेद रंग की उस कार को भी जप्त कर लिया है गिरफ्तार शराब कारोबारियों में पहाड़पुर पूर्वी चंपारण थाना के बलुआ सिवान निवासी धर्मेंद्र साहनी पिता छठू साहनी एवं सोपीन सहनी पिता मनुप साहनी शामिल हैं पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारियों को एक मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।