रामनगर, बाराबंकी। रामनगर पीजी कॉलेज रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर कौशलेंद्र विक्रम मिस्र पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओपी सिंह मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनील सिंह, ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलन कर किया। रोवर्स रेंजर्स प्रभारी ने छात्र छात्राओं से कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश समाज सेवा है समाज से जुड़ने के लिए छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है। अपने दायित्व को पूर्ण करते हुए समाज के प्रति व्यक्ति की क्या भूमिका है कैसे समाज में निर्वहन करें। की जानकारियां प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण के दौरान आप सबको दी जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर जब आप जाएं तो समाज सेवा करने मे कहीं कोई कमी ना करें पूरे मन के साथ समाज सेवा करें। आपत्ति काल में लोगों की मदद करें। प्रशिक्षक सोमित मौर्य बाल जति के द्वारा शिविर में उपस्थित 100 छात्र छात्राओं को गाठ बंधन, अग्निकांड, बाढ़ से बचाव, स्वच्छता पर्यावरण, संरक्षण छुआछूत भेदभाव ना करने, पुल निर्माण जैसी विशेष अन्य बहुत सी जानकारियां दी गई है। सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है कार्यक्रम का संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया है। इस मौके पर प्रोफेसर केके सिंह, डॉक्टर अखिलेश वर्मा अमरजीत सिंह मीडिया प्रभारी डॉ संजय तिवारी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।