बुलंदशहर। नगर में तीन व्यापारियों को अश्लील पत्र भेज गए। गंदी गंदी गालियां लिखकर आरोपी ने व्यापारियों को भुगत लेने की भी धमकी दी। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारियों ने जैसे ही पत्र देखे खलबली मच गई।
व्यापारियों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी पहुंचे। कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। देर रात लगभग 11 बजे चलाते तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर व्यापारियों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। व्यापारियों का कहना है कि सुबह जैसे ही दुकान का शटर खोला दुकान के अंदर गंदी गंदी गालियां लिखा पत्र पड़ा मिला। व्यापारियों को भुगत लेने की भी धमकी दी गई है। जिसके चलते व्यापारियों में डर का माहौल व्याप्त है।