AZAMGARH NEWS: वीडियो ने जय भीम प्रेरणा कैंटीन का किया उद्घाटन, कहा रोजगार के साथ लोगों को खानपान की मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट, वरुण सिंह
आजमगढ़ । अहरौला ब्लाक के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने शुक्रवार को (बिसईपुर) अहरौला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में जय भीम प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन फीता काटकर किया । खंड विकास अधिकारी ने कैंटीन चलाने वाली महिलाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि जय भीम प्रेरणा कैंटीन से आप लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिवार के सदस्यों को नाश्ता आसानी से मिल जाया करेंगे, वीडियो ने कहा कि इसके पहले मरीजों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर छोटे-छोटे सामानों जैसे चाय, बिस्किट आदि के लिए जाना पड़ता था, यही नहीं रात में जो मरीज इलाज के लिए आते थे, उन्हें इन सब चीजों से वंचित होना पड़ता था । लेकिन कैंटीन खुल जाने से अब मरीजों के साथ ही साथ आम पब्लिक को कहीं सामानों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, और इस कैंटीन से लोगों लाभ मिलेगा । बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अहरौला के तरफ से तहत जय भीम प्रेरणा कैंटीन को चालू कराया गया है, उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर के अलावा तमाम अस्पताल के कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।