आजमगढ़ में दो घटनाएं घटी, जिसमें एक शराबी ने नशे की हालत में किसी बात को लेकर बुजुर्ग को ईट, पत्थर से मारकर घायल कर दिया, परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, इसके अलावा अंबारी-अहरौला मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया है, जब दीदारगंज रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर माल लदा ट्रक ट्रैक के बीचो बीच फंस गया, यह तो रेलवे विभाग की सक्रियता का नतीजा रहा की बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई ।
अब बुजुर्ग दंपति की हत्या की खबर
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा ग्राम में बीती शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्गों को परिजनों ने इलाज के लिए फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। फूलपुर थाना क्षेत्र के गोबरहा निवासी कंचन पत्नी बलिराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी सुक्खू पुत्र कलवारी बीती शाम 6:00 बजे के करीब शराब के नशे में धुत होकर जा रहा था।इस दौरान घर के सामने बैठे उसके ससुर 65 वर्षीय राज तिलक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत सुक्खू ने राज तिलक पर पत्थर से सिर पर कई बार हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में फूलपुर थाने पर बात करने पर बताया गया कि मामले में आरोपी सुक्खू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रक,45 मिनट प्रभावित रही कैफियात एक्सप्रेस
अम्बारी-अहरौला मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब दीदारगंज रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर माल लदा ट्रक ट्रैक के बीचोबीच फंस गया। सूचना मिलते ही रेलवे के आालाधिकारी मौके पर पहुंचे, और आनन-फानन ट्रक को खाली कराते हुए उसे ट्रैक से बाहर निकाला। इस बीच करीब 45 मिनट तक कैफियात एक्सप्रेस प्रभावित रही। वहीं अम्बारी-अहरौला मार्ग भी बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक दीदारगंज रेलवे क्रासिंग गेट नं.-62 सी पर अचानक एक माल लदा ट्रक फंस गया। वह ट्रक अम्बारी से अहरौला की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक रेलवे ट्रैक में फंसने से हड़कंप मच गया। ट्रक चालक ने काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रक ट्रैक से नहीं निकल पाया। रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंसने की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली तो उनके हाथपाव फूलने लगे। वह भागकर ट्रैक के पास पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों व अन्य लोगों की मदद से किसी तरह ट्रक को खाली कराते हुए आगे बढ़ाया। इस बीच दिल्ली से चलकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस करीब 45 मिनट देर से रही। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।