लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संचिता चौहान रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की वंदना सभा में माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया। तिलक एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख आचार्य संजय पाठक ने किया। इस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त भैया/बहनों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं क्रियाकलापों में भाग लेने वाले भैया/बहनों को भी सम्मानित किया गया। शिशु वर्ग में बहन संस्कृति मोदनवाल ने 91.96 प्रतिषत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में बहन दिव्यांशी तिवारी ने 90.42 प्रतिषत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। किशोर एवं तरुण वर्ग में बहन अन्नू यादव ने 87.05 प्रतिषत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उमाशंकर मिश्रा आरएसएस. व्यवस्था प्रमुख लालगंज, श्यामा सिंह पूर्व प्रधान, बेचूलाल बरनवाल अध्यक्ष, राकेश गुप्त व्यवस्थापक, लाल बहादुर सिंह, राम नगीना सिंह, विजय यादव, राम नरेश यादव, लोकनाथ शुक्ल, अंजू मौर्या, अनामिका सिंह, अवधेश तिवारी, शरद दिक्षित, शेषमणि मिश्र तथा समस्त आचार्य/आचार्या, विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं भैया/बहन उपस्थित रहे।