– श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज में हुआ टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह
पवई, आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल स्थित श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज में शुक्रवार को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के 56 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक डा. अशोक कुमार पांडेय रहे। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा0 अशेष कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे। डा0 अशेष कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा। इस अवसर पर राजेश पांडेय, रंजना यादव, हीरामन यादव, अंब्रीश अष्ठाना, उमाशंकर पांडेय, विजय कुमार चौधरी आदि रहे।