भदोही। थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत आवेदक गोविन्द लाल मौर्य पुत्र कुन्दन मौर्य निवासी सूरहन थाना चौरी जनपद भदोही के खाते से अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा फिंगर प्रिंट क्लोन व कुट रचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न किस्तों में कुल 90,000/-रुपया निकाल लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-25/2023 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व सम्बंधित ठगों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में थाना चौरी, औराई व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर फिंगरप्रिंट क्लोन व फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के कब्जे/निशानदेही पर पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित फिंगरप्रिंट व 38,800/- नगद तथा फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने के विभिन्न उपकरण-फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस व दो अदद लैपटाप, एक अदद मानिटर, स्कैनर मशीन व मोहर बनाने वाली मशीन, बटर पेपर आदि भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज
पूछताछ में गिरफ्तारशुदा गिरोह के ठग पवन चौहान निवासी सवरपुर थाना चौरी ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने व केवाईसी आधार अपडेट कराने के लिए आने वाले ग्राहकों का गलत तरीके से फिंगरप्रिंट व आधार विवरण लेकर जौनपुर निवासी गिरोह के दो अन्य सदस्यों अखिलेश मौर्य व हृदेश कुमार कसेरा को भेजता है। अखिलेश व हृदेश की जौनपुर में मोहर बनाने की दुकान है, जहां से इनके द्वारा फिंगरप्रिंट का क्लोन किया जाता है। फिंगरप्रिंट क्लोन का उपयोग कर पवन अपने ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकाल कर आपस में बांट लेता है।