– राम जानकी शोभायात्रा में रामरस में डूबे नगरवासी
महराजगंज, आजमगढ़। राम नवमी के पावन अवसर पर महराजगंज कस्बे कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसने कस्बे को भक्तिमय कर दिया। बतादें कि कस्बे के समाजसेवी डॉ सुनील जायसवाल ने कस्बे मे विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया जिसमे बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधाकृष्ण और बजरंग बली की झाँकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जागरण मे आये श्रद्धालुओं ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक जागरण मे भक्ति रस का रसास्वादन करते रहे। कस्बे मे जहाँ दुर्गा जागरण मे श्रद्धांलुओं की भीड़ देखने को मिली तो वहीं श्री राम जानकी मन्दिर से विशाल जायसवाल के नेतृत्व में प्रभु श्री राम दरबार की मन मोहक झाँकी शोभा यात्रा दिव्य स्वरूप निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और डीजे की धुन पर भक्ति गानों ने श्रद्धालुओ को राम रंग में रंग दिया। यह शोभा यात्रा रामजानकी मंदिर से निकलकर नदी तोला, पुराना चौक, पंडित लक्ष्मीकांत चौक, सहदेवगंज तिराहा के रास्ते थाना रोड, पुराना चौक के रास्ते सब्जी मंडी होते हुए बजरंग चौक से भैरव धाम परिसर मे समाप्त हुआ। रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता से मुस्तैद रही। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी कमलकान्त वर्मा पूरी सतर्कता पुलिस बल सहित शोभायात्रा और जागरण स्थल का निरीक्षण करते रहे।