आजमगढ़। शहर के समीप भंवरनाथ के पास खोजापुर स्थित जे डॉन वास्को स्कूल मे शुक्रवार को परीक्षाफल वितरण के साथ, पुरस्कार वितरण एवं मेगा हैल्थ चेक अप कैंप का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय राय एडिटर इन चीफ़ एपीएन न्यूज़ एवं प्रबन्धक रामप्रकाश राय जी ने कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन करके किया | कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी , अनुष्का शर्मा, एवं खुशी यादव ने किया | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ | अभिषेक यादव, सुरेन्द्र नाथ यादव, शुभम शुक्ला, माता प्रसाद राय, महमूदा बेगम एवं बबीता पाण्डेय एवं शिक्षको कि देखरेख मे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी | शैक्षणिक प्रगति आख्या पत्र का वितरण मुख्य अतिथि विनय राय जी एवं आर.पी. राय जी ने किया तथा समय – समय पर जितेंद्र बहादुर राय, हीतेंद्र बहादुर राय, छोटेलाल यादव, छेदी यादव, उपेंद्रनाथ राय, सतीश राय, जमशेद प्रधान एवं आदि लोगों ने अपने हाथों से छात्रों को पुरस्कृत किया| गोरखपुर परिक्षेत्र से आए डॉ. प्रियंका वर्मा के प्रतिनिधित्व मे डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम ने अभिभावकों छात्रों एवं क्षेत्रवासियों चेक अप किया और उपर्युक्त परामर्श दिया|
प्रबन्धक रामप्रकाश राय जी ने कहा कि जे डॉन वास्को स्कूल के छात्रों को मूल्य आधारित एवं नवीन कौशल आधारित, तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करता रहेगा | अखिलेश मिश्र उर्फ़ गुड्डू मिश्रा, बाबा बैजनाथ महाविद्यालय प्रबन्धक संजय राय जी, संतोष श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी भोजपुरिया कार्यक्रम मे आए और आशीष प्रदान किया| अंत मे प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव ने अतिथियों, अभिभावकों, एवं डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा की हम शिक्षा के नए आयामों से छात्रों को समय – समय पर अवगत करते रहेंगे |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.