गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर और समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 65 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया। सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सभी गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद कर गुरूवार को आवेदकों को सुपुर्द किया गया। उक्त बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उच्चाधिकारीयों व सर्विलांस सेल टीम को धन्याद प्रकट करतें हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।