अमिलो, आजमगढ़। खंड शिक्षा क्षेत्र सठियांव के अंतर्गत के डीएस इन्टर कालेज-लरनर्स ऐकेडमी बरडीहा में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा ओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर प्रबन्धक ब्रज भूषण सिसौदिया ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ये होनहार बच्चे हमारे विद्यालय के साथ हमारे देश की शान हैं। यही बच्चे पढ़ लिख कर समाज और देश को आगे ले जाने में अपना योगदान देंगें। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा ही वह दर्पण है जो इन बच्चों को उज्जवल भविष्य का राह दिखाता है। ज़ियाउल्लाह अंसारी पुर्व महा प्रधान ने कहा कि स्कूल के शिक्षक बधाई के पात्र हैं जिन्होने लगन और मेहनत कर बच्चो को ज्ञान देने का कार्य करते हैं। शिक्षक के प्रयास का फल है कि आज के डीएस इन्टर कालेज के अभिषेक शर्मा, जुगल किशोर, नन्दिनी मौर्या और सभी बच्चों को स्थान मिला। इसी प्रकार लरनर्स एकेडमी के सुधान्शु सिंह प्रथम स्थान प्राची सिंह को द्वितीय आशीष कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। उक्त छात्रो को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबन्धक ब्रज भूषण सिसौदिया सीमा सिसौदिया, ज़ियाउल्लाह अंसारी पुर्व महा प्रधान, शिक्षक मनोज कुमार, डी के प्रजापति, संजना, मोहम्मद यकीन, सीमा अंसारी, फरहत, संजीदा, अनिल यादव, लव कुश चौहान और अभिभावक रघुपति सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.