फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय में अवैध खनन का कारोबार बार काफी फल-फूल रहा है। जेसीबी संचालकों द्वारा दर्जन भर टैक्टर लगाकर धड़ल्ले से मिट्टी का को खरीद कर बेच रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि निजामाबाद तहसील प्रशासन के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खनन किया जा रहा है। ट्रैक्टर संचालकों द्वारा गांव गिराव में अश्लील गाना बजाकर काफी हुड़दंगई करते हुए ट्रैक्टर को चला रहे हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिस रास्ते से ट्रैक्टर संचालक मिट्टी को ढो रहे हैं उस रास्ते की स्थिति बद से बदतर स्थिति में है। वहां के स्थानीय लोग आने जाने वाले राहगीर, स्कूली छात्र-छात्राएं धूल मिट्टी में प्रतिदिन गिरकर घायल हो रही हैं। इस संबंध में एसडीएम निजामाबाद प्रेम चंद मौर्य से बात करने पर कार्यवाही करने को कह कर टाल दिए। जहां शासन की मंशा है कि अवैध खनन पर रोक लगाया जाए वही जेसीबी संचालक ओने पौने दाम में मिट्टी को खरीद कर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जो कि निंदनीय है और शासन की मंशा के अनूरूप भी नहीं है जेसीबी संचालकों, ट्रैक्टर चालकों व तहसील प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।