रौनापार, आजमगढ़। हरैया विकासखंड का संयुक्त विकास आयुक्त महेश नारायण पांडेय ने गुरूवार को विकासखंड पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। लगभग 4 घंटे अपने निरीक्षण में ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। संयुक्त विकास आयुक्त महेश नारायण पांडे ने बताया कि ब्लाक के मुख्य रूप से मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन किया गया। सेवा पुस्तिका, कार्य दिवस में लगे मनरेगा मजदूर, प्लांटेशन, वृक्षारोपण की तैयारी, आदर्श जलाशय, आवास, शौचालय आदि विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। विकास खंड अधिकारी श्वेतांक सिंह, सहायक विकास अधिकारी ओंकार नाथ मिश्रा को कहा कि योजनाओं में पेंडिंग पड़े हुए कार्यों का तत्काल निस्तारण कराएं और स्थलीय निरीक्षण करें। जिससे विकास कार्य में बाधा ना हो। गौशालाओं का भी निरीक्षण अवलोकन किया। विकास खंड अधिकारी श्वेतांक सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 17 स्थानों पर मनरेगा का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के पांच आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के 2599 आवासों की पहली किस्त लाभार्थी के खाते में आ चुकी है। दूसरी किस्त भी लाभार्थियों के खातों में खाना शुरु हो गया है। पशु शालाओं के लिए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।