– ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के पुनापार बड़ागांव के सिवान में गुरुवार को अपरान्ह 2 बजे के लगभग कटे गेहूं के सूखे डंठल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों के चलते अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुनापर बड़ागांव में इंद्रासन सिंह सुखराम यादव, राजदेपुर मठ सहित कई किसानों ने अपना गेहूं कंपाइन मशीन से कटवा लिया था, जबकि आसपास के किसानों की गेहूं की फसल अभी पककर खेत में ही पड़ी हुई थी। गुरुवार को अपराह्न 2 बजे के लगभग इंद्रासन सिंह के गेहूं के काटे गए खेत में किसी तरह से आग लग गई। हवा के झोंके के चलते आग इतनी तेज फैलने लगी की आसपास के किसान अपने गेहूं की फसल जलने की आशंका से परेशान हो गए। बढ़ती आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते जीयनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घंटों बाद आग बुझी। तब जाकर किसानों को राहत मिली।