बुलंदशहर news-बच्चों में गणित व विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए गणित विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

बुलंदशहर। नेशन पब्लिक स्कूल मे गुरुवार को बच्चों में विज्ञान व गणित के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अमरेश त्रिपाठी (डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग) स्कूल चेयरमैन एडवोकेट अंकुर अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह ने फीता काटकर किया नेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में विज्ञान व गणित विषय के बारे में बच्चों ने अपने मॉडल बनाकर अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के व्यावहारिक पहलू के विकास से उनमें वास्तविक समझ पैदा होती है। मॉडल और प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अपने मॉडल्स में बच्चों ने स्मार्ट गांव, स्ट्रीट लाइट, रोबोट, पाचनतंत्र, पादप कोशिका, 3डी होलोग्राम, साबुनीकरण, जल का अपघटन, हाइड्रोलिक लिफ्ट, वैक्यूम क्लीनर सहित दर्जनों मॉडल्स बनाए। इन मॉडल में छात्राओं ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही परिवहन व संचार पर अपनी परियोजना द्वारा प्रस्तुति दी और विभिन्न साइंटिस्ट व गणितज्ञों के जीवन वृतांत के बारे में बताया। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों के मॉडल्स व उनकी प्रस्तुति बेहद शानदार है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। गणित व विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में गणित अध्यापिका करिश्मा गौर व भौतिक विज्ञान के अध्यापक राघव का विशेष सहयोग रहा।