गाजीपुर। जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती धूमधाम से संपन्न हुई। इसके साथ ही सतुवा संक्रांति भी संपन्न हुआ। सतुआ संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह 5 बजे से ही गंगा स्नान करना आरंभ किया। लौटते समय गरीबों को दान देते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना की। बताया जाता है कि स्थानीय जनपद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कई जगह जुलूस का आयोजन किया गया। अन्य कार्यक्रम भी किए गए। जनपद के कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत स्टेट बैंक के सामने व यूसुफपुर मार्ग से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में करणपुरा, बालापुर और हरिहरपुर से जयंती के अवसर पर जुलूस का आयोजन हुआ। कड़ी धूप और गर्मी में भी नागरिकों में बहुत उत्साह देखा गया। जुलूस में नागरिक हर्षोल्लास के साथ चल रहे थे। जुलूस गोलंबर तिराहा से मुख्य बाजार मार्ग होते हुए विट्ठल चौराहा से होकर विट्ठल की तिराह पर आकर सलेमपुर की तरफ मुड़ गया। नगर से निकाला गया जुलूस पूरे बाजार का भ्रमण किया। बाजार क्षेत्र के दालमंडी, खोवा मंडी, कपड़ा मंडी, गुड़ मंडी होते हुए युसूफपुर मार्ग से अपने स्थान पर आकर समाप्त हुआ। नागरिकों ने पहले बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुलूस आरंभ हुआ। पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त थी। कुल मिलाकर स्वतंत्र भारत के संविधान का सृजन करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती और सतुवा संक्रांति धूमधाम से संपन्न हुई।