फूलपुर, आजमगढ़। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं सहित ग्रमीण इलाको की अम्बेडकर समिति ने शुक्रवार को फूलपुर में जुलूस निकाला। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले निकले जुलूस ने गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। यह जुलूस जगदीशपुर पुल के पास से आरंभ होकर नगर के बस स्टाप, नगर पंचायत, अस्पताल, ब्लाक, तहसील मुख्यालय होते हुए ट्रामा सेन्टर तक का भ्रमण किया। इसके बाद यहा से जुलूस खुरासो गाँव पहुंचा जहाँ समारोह का आयोजन किया गया। यहा भीम राव की मूर्ति पर लोगो ने माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गांव के लोगों ने भी भीम आर्मी के बैनर तले जुलूस निकाला। जुलूस के साथ बड़ी संख्या में फोर्स भी तैनात रहे।