आजमगढ़। मदरसा मंबऊल ओलूम खैराबाद के परिसर में गुरुवार को 21 वें रमजान के मौके पर सना टीवीएस एजेंसी के प्रोपराइटर हाजी शाहिद रजा द्वारा रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सैकड़ों की संख्या में रोजदारो ने रोजा खोलकर मुल्क की अमन और सलामती की दुआ मांगी। आयोजित इफ्तार पार्टी में मदरसे के नाज़िमें आला हाफिज अब्दुलहई ने कहा कि रोजा रखने वालों को दावत देने से जहां सवाब मिलता है तो वहीं आपसी भाईचारगी कायम रहती है। इस दौरान उन्होंने कहा की रोजा, नमाज हर मुसलमान के लिए फर्ज है। कार्यक्रम के आयोजक हाजी शाहिद ने कहा कि इफ्तार कराने से भाईचारा बढ़ता है। ऐसे इफ्तार आयोजित होते रहना चाहिए जिससे लोगों में खुलूस और मोहब्बत कायम रहे। रमज़ान का महीना बहुत ही बाबरकत वाला है। इस माह में जितनी भी इबादत की जाए समझो कम है। इस पाक रमज़ान माह में रोज़ा रखने के साथ साथ जरूरी अरकान को भी पूरा करना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर हाजी सगीर अहमद, हाजी मोहम्मद आबिद, समाजसेवी नदीम अहमद, हाजी तालिब रजा, समाजसेवी इरशाद अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य हाफिज वहीदुज्जमा, पूर्व प्रधान सगीर अहमद, खलीलुर्रहमान, मोहम्मद अशफाक अहमद प्रधान, हाजी जुबैर, हाजी अब्दुल वाहिद आदि लोग शामिल रहे।