अतरौलिया, आजमगढ़। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती सभी सरकारी संस्थानो में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। जिसके क्रम में राजा जय लाल सिंह 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर एस के ध्रुव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार अर्थो ने गीत के माध्यम से हारमोनियम बजाकर बाबा साहब के विचारों को सुनाया तत्पश्चात अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर एस के ध्रुव द्वारा फल वितरण किया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर केसी जयसवाल के नेतृत्व में बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसी क्रम में विकास खंड कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय पर डॉक्टर लव कुमार मिश्रा द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने न सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का अधिकार मिल सके।