लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर रामजानकी मैदान से एक जुलूस निकाला गया। पूरा नगर जय भीम के नारे व डीजे की धमक से गूंज उठा। आसपास के गावों से उत्साहित दलित युवकों ने गांव में अम्बेडकर जयंती मना कर वाहनों पर अम्बेडकर की फोटो रख कर जुलूस निकाल कर नगर के रामजानकी मैदान में इकटठा हुए वही से एक बड़ा जुलूस वाहनों के काफिले के साथ निकाल कर डीजे पर डांस करते हुए जय भीम का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए पुनः रामजानकी मैदान में वापस आए। जुलूस में सांसद संगीता आज़ाद, पूर्व विधायक अरिमर्दन आज़ाद, नारायण भारती, अशोक कुमार, अजय कुमार, रामबचन, देवजी आनन्द, अशोक कुमार सोनकर, हरी यादव, शरद यादव, रजनीश जायसवाल, संजय जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.