माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर और आसपास के गावो में शुक्रवार को भीमराव आंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजनीतिक संगठनों के लोगो ने आंबेडकर प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उनके कृत्य और कृतित्व को याद किया जगह जगह जलूस निकाली गई। स्थानीय नगर के पवई रोड स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास उत्सव का माहौल रहा। क्षेत्र के चक मकसूदजहा, इम्मामगढ़, शाहराजा, लहुरमपुर, राजापुर काफी आदि गावो से जलूस निकाला गया। इन गावो से निकले जलूस का करवा माहुल के कुरैशी चौक पर इकट्ठा हो गया और पूरे नगर में भ्रमण किया। डीजे की धुन पर सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरूष नाचते गाते भीमराव अंबेडकर अमर रहे का नारा लगाते रहे। उसके बाद आंबेडकर प्रतिमा के पास इकट्ठा हो कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। अंबेडकर जनजागृति सेवा संस्थान के लोगो ने दिनेश कुमार गौतम और पूर्व महाप्रधान कैलाश कुमार गौतम के द्वारा लोगो को जलपान कराया गया। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी द्वारा माहुल कस्बे के अहरौला रोड पर फूलपुर पवई के विधानसभा अध्यक्ष डा0 मायाराम की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर चंद्रधारी सुमन और संचालन डा बिक्रम बाबू ने किया।जिसमे आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वक्ताओं ने उन्हे युग पुरुष बताया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर जिला मंत्री दिलीप सिंह, हरिकेश गुप्ता, सुजीत जायसवाल आंसू, अजय श्रीवास्तव, बृजेश मौर्य, अमित सिंह आदि रहे।