– भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनायी गयी
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति की अध्यक्षता में भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनायी गयी। कांग्रेसियों ने जुलूस की शक्ल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम रहे। मुख्य अतिथि मनोज कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महान चिंतक एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित उत्थान में अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने हमेशा समानता की बात की, और ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में उनके द्वारा अभूतपूर्व कार्य किये गये। जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब समाज सुधारक, संपादक महान विधिवेत्ता, कुशल राजनेता एवं संपूर्ण भारत में समरसता प्रदान करने वाले नेता थे। उन्होंने हर जाति धर्म संप्रदाय आदिवासी वंचित समाज को जोड़कर एक सूत्र में पिरोने का काम किया, हम उनके बताए रास्ते पर चलकर ही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर सकते हैं। महासचिव अजीत राय ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार है, शोषितों, पीड़ितों, दलितों के उत्थान के लिये अनेक कार्य किये, जो अविस्मरणीय हैं। बाबा साहब ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिये सामाजिक असमानता और भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में विशेष जोर दिया। पूर्णमासी प्रजापति ने बाबा साहब को याद करते हुये कहा बाबा साहब ने देश को संविधान देकर गरीबो, दलितों, शोषितो, वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया, हम सब उनके बताये रास्ते पर चल कर ही देश को एक नयी दिशा दे सकते हैं। इस मौके पर रमेश राजभर, बेलाल अहमद बेग, मनोज कुमार सिंह, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, तेजबहादुर यादव, अजीत राय, जगदम्बिका चतुर्वेदी, श्याम देव यादव, दिनेश यादव, मुन्नू मौर्य, रविकांत त्रिपाठी, शीला भारती, प्रेमा चौहान, सीमा भारती, हरेन्द्र सिंह, कैप्टन अशोक वर्मा, विनीत रंजन, अशोक सिंह, आदित्य सिंह, मकबूल अहमद, किरन कुमारी, ओमप्रकाश यादव, श्याम सिंह, सोनू प्रजापति, प्रदीप यादव, मूलचंद चौहान, उपेन्द्र यादव, फारूक अब्बासी, जगत नरायन, शंभू शास्त्री, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.