(गंभीरपुर) आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशी करने वाले 04 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस, प्रतिबंधित पशु काटने के उपकरण व एक अदद बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य हम रानियों के साथ मगराँवा कब्रिस्तान के पास पहुँचकर देखा कि कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस बल जब उन्हें पकडने के लिए आगे बढ़ी तो कब्रिस्तान के बगल में खड़ा एक व्यक्ति तेज आवाज में बोला कि पुलिस आ गई, हम लोग घिर गये है, इतने में एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे पुलिस वाले बाल बाल बच गए, पुलिस वाले अपने आप को बचते बचाते हुए  कब्रिस्तान के आगे सिवान मे भाग रहे 04  व्यक्तियों ताबिस पुत्र सालिम निवासी मगराँवा इस्लामपुरा थाना गम्भीरपुर, इस्तेयाक पुत्र तैयब निवासी इस्लामपुरा मगराँवा थाना गम्भीरपुर, अबु फैज पुत्र मो. युसुफ निवासी मगराँवा इस्लामपुरा थाना गम्भीरपर व अरमान पुत्र अल्ताफ अद निवासी मगराँवा इस्लामपुरा थाना गम्भीरपुर को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से  01 कुन्तल 35 किलो प्रतिबंधित मांस, एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गाय काटने के उपकरण एक अदद चापड़ लोहे का, दो अदद चाकू व एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया।