बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना छतारी का औचक निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक छवि एवं असामाजिक तत्वो को चिन्हित करते हुए 107/116 सीआरपीसी, 110जी, गुण्डा एक्ट आदि निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण एवं लाइसेंस शस्त्र जमा कराने व शस्त्र रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि अभिलेखों को अद्यावधिक करने व अवैध शराब, अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत डिबाई सर्किल के मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी डिबाई अजय कुमार उपस्थित रहें।