बुलंदशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एक अभियुक्त साहिल दहिया को कटक नहर चैक पोस्ट के पास से 20 पेटी अवैध शराब व गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साहिल दहिया थाना शिकारपुर पर पंजीकृत मुअसं-19/20 धारा 420,467,468,471 भादवि, 60/72 आबकारी अधि0 व 03 कापी राइट अधि0 में वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-68/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।