डॉ. भीम राव सघर्ष समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा 

सगड़ी, आजमगढ़। नगर पंचायत अजमतगढ़ में भीमराव आंबेडकर की जयंती अवसर पर शुक्रवार को डॉ. भीम राव सघर्ष समिति नगर पंचायत अज़मतगढ़ के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। आंबेडकर की झांकी के साथ नगर में निकली शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। लोग अपने हाथों में बाबा साहब के प्रेरक विचार लिखी हुई तख्तियां लिए चल रहे थे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर शोभा यात्रा निकालकर उनके अनुयायियों ने बाबा साहब के विचारों को सर्व समाज को अंगीकार करने का संदेश दिया। 14 अप्रैल शुक्रवार को शाम 4 बजे अजमतगढ़ अंबेडकर मूर्ति से निकली पंचशील शोभा यात्रा चौक होते हुए पूरे अजमतगढ़ नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए अजमतगढ़ शंकर तिराहा पर समाप्त हुई।
संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई।
इस दौरान शोभायात्रा में जयसवाल बृजेश जायसवाल, कुमार गौरव , पारितोष जायसवाल, जयपाल चौहान , चंद्रिका शाहनी, विपुल भारती , शीशा भारती , धर्मेंद्र कुमार ,पिंटू ,अजय, लक्ष्मी नारायण साहू , एवं अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल अपने हम राज्यों के साथ मौजूद रहे ।