– जीयनपुर से भाजपा प्रत्याशी बने अभिषेक राय
सगड़ी, आजममगढ़। नए चेहरे नई ऊर्जा नई उड़ान जीयनपुर मांगे हैं कमल निशान । जी हां हम बात कर रहे हैं अभिषेक राय की जो नगर पंचायत जीयनपुर में चर्चा का विषय बने हुए हैं अपनी मेहनत और लगन से जीयनपुर में भाजपा का परचम पूरे नगर पंचायत में लहरा दिया है और अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों की कमर कस के रख दी है । अभिषेक राय के जीयनपुर में नगर पंचायत चुनाव लड़ने से समाजवादी पार्टी , बसपा, कांग्रेस से लेकर सभी नगर पंचायत जीयनपुर के उम्मीदवारों के लिए नगर पंचायत चुनाव जीतना एक चुनौती बन गई है । अभिषेक राय भाजपा के ओर से एक दमदार प्रत्याशी के रूप में उभर रहे हैं । और वही सूत्रों के हवाले से यह पता चल रहा है कि भाजपा की तरफ से नगर पंचायत जीयनपुर का टिकट अभिषेक राय की माता मंजू राय को मिलेगा और अभिषेक राय दमदार तरीके से चुनाव लड़ेंगे ।